What is net worth meaning in hindi – नेट वर्थ का हिन्दी मतलब

आपने कई बार कई सारे फेमस लोगों की Net Worth के बारे में सुना होगा। और आप सच में पड़ जाते होंगे, कि आखिर नेट वर्थ  क्या होता है ( What is net worth meaning in hindi ).

लोगों के मन में हमेशा से यह सवाल बना रहा, कि आखिर नेट वर्थ का असल मीनिंग हिंदी में क्या होता है (What is hindi meaning of Networth). नेट वर्थ वैल्यू देखकर हम यह तो अंदाजा लगा लेते हैं। कि यहां कमाई की बात हो रही है। लेकिन हम यह नहीं जान पाते हैं की नेट वर्थ को कैसे निकाला जाता है।

what is net worth meaning in hindi

इस ब्लॉग में हम नेट वर्थ के बारे में जानेंगे ही साथ ही हम कुछ फेमस पर्सनालिटी की नेटवर्क कितनी है उसके बारे में भी बात करेंगे।

Net Worth Meaning In Hindi

Net Worth का हिंदी अनुवाद – निवल मूल्य होता है।

Net Worth का हिंदी मतलब – नेट वर्थ वह धनराशि है जो किसी व्यक्ति या फिर इंटीटी के सभी संपत्तियों ( जैसे – बैंक अकाउंट सैविंग, इन्वेस्मन्ट, घर, प्रॉपर्टी, गाड़ी, बांग्ला आदि जो आपके पास है जिसकी कुछ कीमत है) का मूल से उसके देय राशियों ( जैसे – कर्जा, लोन, बाध्यताए) को घटित करने पर प्राप्त होती है।

नेट वर्थ एक रिलेटिव वैल्यू होती है जो समय के साथ बदलता रहता है। यह किसी व्यक्ति के या फिर एंटीटी के असेट्स और लायबिलिटी पर निर्भर करता है।

नेट वर्थ मापन यह बताता है कि आपकी वर्तमान कुल संपत्ति कितनी है। वर्तमान कुल संपत्ति निकालने के लिए  हम व्यक्ति के हर एक चीज को जोड़ते हैं जिसकी कुछ कीमत है। और अगर व्यक्ति ने किसी प्रकार का कर्ज या फिर लोन लिया होता है तो हम उसके कुल संपत्ति में से घटा देते हैं।

Net Worth Meaning In Hindi With Example

यहां हम एक उदाहरण लेकर के चलते हैं। मान लेते हैं की एक मानव नाम का व्यक्ति है। जिसके पास गाड़ी है बांग्ला है , उसने शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में में इन्वेस्ट भी किया है, उसके पास काफी अच्छी कीमती ज्वेलरी है। उसने लाइफ इंश्योरेंस भी ले रखा है। इन सब की कुल कीमत हम 10 करोड़ मांग लेते हैं।

और यहां दूसरी तरफ मानव ने बैंक से चार करोड़ का लोन ले रखा है। इसके अलावा 50 लाख रुपए तक का कर्ज भी है।

तो अगर हम मानव की नेटवर्थ निकले, तो मानव के पास गाड़ी, बांग्ला, ज्वेलरी की कीमत, लाइफ इंश्योरेंस की कीमत, शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में जो पैसे निवेश किया है उसकी कीमत । जिसे जोड़ने पर 10 करोड रुपए होते हैं हम इस 10 करोड रुपए में से,  मानव ने जो चार करोड़ का लोन ले रखा है और 50 लाख रुपए तक का कर्ज हम इसे घटा देंगे।

मानव का नेटवर्थ = 10 करोड़ – 4 करोड़ – 50 लाख = 5.5 करोड़ होता है।

हमने इस ब्लॉग में यह तो समझ लिया, की नेटवर्थ का हिंदी मतलब (net worth meaning hindi) क्या होता है और नेटवर्थ कैसे निकालते हैं। अब लिए हम कुछ फेमस लोगों के नेटवर्थ क्या है उन्हें जान लेते हैं।

Net Worth Of Famous Personality

व्यक्ति का नाम नेट वर्थ
Harsha sai net worth hindiलगभग 10 करोड़
Shubman gill net Worth Hindi31 करोड़ रुपये
Raghav Chadha Net Worth Hindi50 लाख
Akshay Kumar net Worth Hindi2591 करोड़ रुपये
satish kaushik net worth hindi50 करोड़ रुपये
Rakesh Jhunjhunwala net worth hindi44 हजार करोड़
ratan tata net worth hindi3800 करोड़ रुपये 
elon musk net worth hindi15.85 लाख करोड़
shahrukh khan net worth hindi6,300 करोड़ रुपये
virat kohli net worth hindi1050 करोड़
salman khan net worth hindi2550 करोड़ रुपये
amitabh bachchan net worth hindi3390 करोड़ रुपये
Rohit Sharma Net Worth 214 करोड़ रुपये
messi net worth hindi3268 करोड़ रुपये
Rahul Dhandlaniya Net Worth Hindi3-5 करोड़ रुपये
Satish Kushwaha Networth5-10 करोड़ रुपये
Sandeep Maheshwari Networth Hindi33 करोड़ रुपये
KL Rahul Networth In Hindi99 करोड़ रुपये

आपके लिए कुछ अन्य लेख – 10 नये Real Paise Kamane Wala App Game – Paytm Cash

आज आपने क्या सीखा?

हमने आज के इस ब्लॉग में जाना की नेटवर्थ का हिंदी मतलब क्या होता है (What is the hindi meaning of Networth). साथी हमने इस ब्लॉग में कुछ फेमस पर्सनालिटी के Networth कितनी है यह भी जाना।

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग – नेटवर्थ का हिंदी मतलब क्या होता है अच्छा लगा होगा। अगर आपका इस ब्लॉग से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें। धन्यवाद

Leave a Comment