30 नवंबर 2022 को Chat GPT लॉन्च हुआ था। उसके बाद तो यूं कहें हर फील्ड में Ai ने अपना घर बना लिया है। छोटे से बड़े टास्क करने के लिए AI का इस्तेमाल, आर्टिकल लिखने के लिए AI का इस्तेमाल, फोटो या वीडियो बनाने के लिए AI का इस्तेमाल होने लगा है।
अगर आप भी कुछ ऐसे ही AI Tool की खोज कर रहे हैं जो आपकी इमेज बनाने में आपकी मदद करें। तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढे । इस ब्लॉग में हम 5 best AI image generator for Android application के बारे में जानेंगे। जिनसे आप अपने टेक्स्ट को इमेज में बदल सकते हैं। अपनी मन चाही फोटो भी बना सकते है ।
AI Image Generator क्या है ?
AI image generator का फुल फॉर्म artificial intelligence image generator होता है। यह एक ऐसे टूल या सर्विस होते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करते हैं। यानी आपको मैन्युअल कोई काम नहीं करना होता। आपको AI image generator टूल्स को कुछ कमांड देने होते हैं। जिनके आधार पर यह AI image generator टूल या सर्विस काम करते हैं और आपके सामने आपकी मन चाहे इमेज बनाकर के देते हैं।
इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर और बेहतरीन जो AI image generator टूल हैं उनका नाम Midjourney और DALL.E 3 है ।
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे AI image generator है जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जैसे मे – Canva, DeepAI, Pixlr, Veed.io, Fotor, Picsart आदि है ।
Best ai image generator app for android
अगर आपका AI image generator को लेकर कुछ इस प्रकार का सवाल है जैसे की – what is the best ai image generator या फिर viral AI image generator. तो हम आपको नीचे कुछ ऐसे ही पांच best AI image generator app के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने एंड्रॉयड फोन से भी कर सकते हैं।
5 Best Image Generator App For Android List
- Bing ( Powered By Microsoft )
- Canva
- Picsart
- Unmagic AI
- Imagine
Which is the best ai photo generator For Android?
# Bing
अगर हम बात करें Bing एप्लीकेशन की, यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा लॉन्च की गई प्रोडक्ट या फिर सर्विस है। जो Chat GPT – 4 और DALL.E 3 को सपोर्ट करता है। Bing मे Chat GPT – 4 और DALL.E 3 काफी अच्छे से काम करते हैं। जहां पर आप किसी भी प्रश्न का उत्तर, या फिर किसी भी तरह के टास्क को पूरा कर सकते हैं और साथ ही अपने Text से Image भी बना सकते हैं।
Bing एप्लीकेशन के अंदर हमें कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं । आप यहां पर web browsing कर सकते हैं। Chat GPT 4 और DALL.E 3 का भी एस्तेमाल कर सकते है ।
Bing का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है। बस आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और फिर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप Bing AI Image Generator का एस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
# Canva
Canva एक प्रकार की सर्विस या फिर सॉफ्टवेयर है। जो आपको फोटो एडिट करने की सुविधा देता है। आप यहां पर Canva का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार की इमेज बना सकते हैं। अगर आपको फेसबुक पर कोई पोस्ट डालनी है तो, या फिर यूट्यूब पर थंबनेल बनाना है तो, या फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालनी है।
Canva आपको इमेज एडिट करने की अनगिनत संभावनाएं देता है। आप यहां पर बहुत ही आसानी से और बेहतर तरीके से ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं।
Canva के अंदर कुछ AI Image Generator Apps इनबिल्ट मिलते हैं जैसे मे – DALL.E, Imagen, Mojo AI आदि । जिनका एस्तेमाल करके आप Text से AI Image Generate कर सकते है।
# PicsART
PicsArt एक फोटो और वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपने फोटो और वीडियो को एडिट करने का, और उसे और भी ज्यादा एनहांस करने की सुविधा भी मिल जाता है।
यह एंड्रॉयड पर बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक है इस एप्लीकेशन को अभी तक एक बिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 स्टार की है।
आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने खुद के फोटो और वीडियो को मन चाहे तरीके से एडिट कर सकते हैं। और उसमें AI का इस्तेमाल करके एक नया लुक दे सकते हैं।
# Unmagic AI – AI Art Generator
यह एक AI Art Generator Mobile App है । इसमें आपको Text को Image या Art मे बदलने, Remix Image, जैसे अन्य फीचर्स कि सुविधा मिल जाता है ।
इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सीधे प्ले स्टोर से कर सकते हैं।
Unmagic – AI Art Generator Android Application
# Imagine – AI Art Generator
Imagine इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल जाता है इस एप्लीकेशन का काम क्या है। आप जिस भी तरह की इमेज बनाना चाहते हैं बस आपको Text Format मे इस एप्लीकेशन को कमांड देना है। और यह एप्लीकेशन आपके लिए वैसी इमेज तैयार कर देगा।
आपके यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से Art, Image और Painting बनाने की सुविधा मिल जाती है।
इसे भी पढे – Real Paisa Kamane Wala Game App
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने 5 best AI image generator application for Android के बारे में जाना। इस ब्लॉग में हमने कुछ सवाल कर किया जैसे की – what is the best free ai image generator या फिर ai image generator list.
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारे इस ब्लॉग से कुछ नया जानने को और सीखने को मिल होगा । अगर आपको हमारा या ब्लॉग पसंद आया है तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।