दोस्तों गूगल के असिस्टेंट से लोग अक्सर सवाल पूछते रहते हैं कई लोग तो गूगल से यह पूछ लेते हैं की गूगल तुम पागल हो क्या। और लगभग गूगल लोगों के हर सवाल का जवाब देता है। गूगल के कई ऐसे जवाब भी मिल जाते हैं जो लोगों के हंसी नहीं रोक पाए।
आज के इस ब्लॉग में दोस्तों हम गूगल से ऐसे ही कुछ सवाल करेंगे और जानेंगे कि गूगल उन सारे सवालों का किस तरीके से जवाब देता है।
सबसे पहला सवाल तो हमारा यही होगा की – Google Kya Tum Pagal Ho. यकीन नहीं मानेंगे यही सवाल अगर आप किसी इंसान से करते हैं तो हो सकता है आपको ठीक इसका उल्टा जवाब मिले, लेकिन ऐसा गूगल असिस्टेंट के साथ नहीं है गूगल आपकी हर सवाल का जवाब बड़े ही प्यार से देता है।
तो आईए अब हम गूगल से इस प्यार सवाल को पूछ ही लेते हैं – Google Tum Pagal Ho Kya?
गूगल से आप जिस अंदाज में सवाल पूछेंगे या फिर जिस भाषा में आप सवाल पूछेंगे, ठीक उसी अंदाज और भाषा में गूगल आपको जवाब देगा।
जब हमने गूगल से यह सवाल किया – गूगल तुम पागल हो क्या। तो गूगल ने उत्तर में कहा – “क्या मैं कुछ गलत किया मुझे दोबारा प्रयास करने दे कृपया इसे फिर से दोहराएं”।
Google Tum Kya Pagal Ho? गूगल क्या तुम पागल हो? बताओ
गूगल का यह प्रश्न इंटरनेट पर काफी प्रचलित है, लोग अक्सर गूगल से ऐसे उलटे-पल्ट सवाल पूछते ही रहते हैं। गूगल क्या तुम पागल हो, इस सवाल को हजार लोग महीने में पूछते रहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि गूगल हर लोगों को एक ही जवाब देता है। हो सकता है कि जब आप यही सवाल खुद गूगल से पूछेंगे तो आपको कुछ अलग जवाब मिले, लेकिन ज्यादातर चांस होता है एक ही जवाब मिलने का।
इस बार हमने गूगल से यही सवाल कुछ अलग अंदाज में पूछा जैसे की- गूगल क्या तुम पागल हो? तो इस बार गूगल ने इसका जवाब दिया- “अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी चाहती हूं आप चाहे तो फीडबैक भेजें फीडबैक देने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है“।
आप खुद तुलना कर सकते हैं हमने इसी ब्लॉग में आपके सामने दो उदाहरण रखें, एक बार हमने पूछा गूगल तुम पागल हो क्या। तो उसका गूगल ने कुछ अलग ही जवाब दिया। और ठीक इसी सवाल को हमने दूसरे तरीके से पूछा तो उसका हमें कुछ अलग ही जवाब मिला।
तो हम यह नहीं कर सकते कि हम गूगल से एक ही जवाब की अपेक्षा करें। गूगल हमें एक ही सवाल की अनेकों तरीके से जवाब दे सकता है।
इस सवाल के अलावा लोग गूगल से अनेकों सवाल पूछते रहते हैं जैसे की- गूगल तुम कौन हो, गूगल तुम्हारा नाम क्या है, गूगल मेरा बर्थडे कब है, गूगल मेरा जन्मदिन कब है, गूगल आज कौन सा दिन है, गूगल मुझसे शादी करोगी आदि।
Google Are You Mad का जवाब क्या दिया गूगल ने?
गूगल पर लगभग बहुत सारी विदेशी भाषा मौजूद है, जैसे मैं- , हिंदी, इंग्लिश, चाइनीस, नेपाली, उर्दू आज बहुत सारी भाषा है। लेकिन यहां पर भारत की लोकल भाषा जैसे- भोजपुरी, पंजाबी, तेलुगू, मराठी, राजस्थानी, तमिल आदि मौजूद नहीं है।
मैंने गूगल से हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी भाषा में भी सवाल पूछ करके दिखा- जैसे की Google Are You Mad? तो इस पर गूगल ने जवाब दिया – I am just intensely excited by acurate search results.
जब मैं Same सवाल को दोबारा गूगल से पूछा तो इस बार गूगल ने कुछ अलग ही जवाब दिया- certainly not. The closest I can get to anger is this is calling emoji 😡.
गूगल से बोलकर सवाल कैसे पूछे? आईए जानते है ?
गूगल का अपना AI असिस्टेंट है जिसे हम गूगल असिस्टेंट के नाम से जानते हैं। यह गूगल असिस्टेंट आज के समय मेंहर एक एंड्रॉयड फोन में पहले से InBuilt आता है। अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं। और आपके फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से नहीं है। तो आप प्लेस्टोर से गूगल असिस्टेंट नाम के app का इस्तेमाल करके आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट, आईफोन के सीरी की तरह और अमेजॉन के अलेक्सा की तरह ही एक वॉइस असिस्टेंट है। यहां से आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और गूगल आपको उसे सवाल का उत्तर बड़े ही प्यार अंदाज में देगा।
दोस्तों अभी तक हम नहीं जाना की गूगल असिस्टेंट है क्या? अब आईए हम लोग जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट से बोलकर के सवाल कैसे पूछे?
इसके लिए हमें गूगल असिस्टेंट को अपने एंड्रॉयड फोन में सेट करना होगा, उसके पश्चात ही आप गूगल से कोई भी और किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं।
Google Assistant कैसे चालू करें?
गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में Enable करने के लिए सबसे बड़ी और पहले रिक्वायरमेंट यह है कि आपका फोन एंड्राइड होना चाहिए।
अगर आपका फोन पिछले दो-तीन साल का नहीं है। बहुत पुराना फोन है। तो आप प्ले स्टोर से अलग से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
आईए जानते हैं गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में कैसे चालू करें?
- अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
- Phone के App Manager या Application कि सेटिंग मे खोले ।
- फिर Default Apps मे जाए और Digital Assistant App मे जाकर Google Assistant को चुने।
- Google Assistant को चालू करने लिए आपको Hey Google या फिर OK GOOGLE बोलना होगा एससे Google Assistant चालू हो जाएगा और आप एससे बोलकर कोई भी सवाल पूछ सकते है ।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना, की गूगल असिस्टेंट क्या है, गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में कैसे चालू करें। साथ इस ब्लॉग में हमने गूगल असिस्टेंट से इंटरनेट पर प्रचलित कुछ प्रश्न पूछे जैसे की गूगल तुम पागल हो क्या, गूगल क्या तुम पागल हो – और देखा कि गूगल ने इन सारे सवालों का किन-किन तरीकों से जवाब दिया।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आपका हमारे इस ब्लॉग से जुड़ा कोई भी सवाल या जवाब है तो कृपया करके कमेंट जरुर करें। और इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।